Search

गिरिडीह : सैर पर निकले बुजुर्ग की नहर में डूबने से मौत, इलाके में शोक की लहर

Giridih :  जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित सोनतुरपी के पास नहर में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गैड़ा पंचायत अंतर्गत बुकना निवासी 65 वर्षीय खुबलाल यादव के रूप में की गई है.

 

जानकारी के अनुसार, खुबलाल यादव रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे.  इसी दौरान किसी कारणवश वे नहर में जा गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने नहर में शव को उपलते देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए.

 

सूचना मिलते ही जिप सदस्य दुर्गेश कुमार और पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक मौके पर पहुंचे. दोनों जनप्रतिनिधियों ने शव को नहर से बाहर निकलवाने में सहयोग किया और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.

 

दुर्गेश और संतोष ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा. घटना के बाद से बुकना और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp