Giridih : गिरिडीह के हुट्टी बाजार क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट से परिसान लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. नाराज लोगों ने गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर नगर भवन के समीप सड़क जाम कर दी और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत और समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन महीने से वे बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है और उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हालात ऐसे हो गए हैं कि विभाग के लोग फोन पर शिकायत सुनने को तैयार नहीं हैं. मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment