Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार रांची और रामगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले एक से तीन घंटों में गरज के साथ वज्रपात और वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है, जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड में 5 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें राज्य में 22 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, जबकि कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली आंधी के साथ गरज के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.
पिछले 24 घंटों में बारिश की स्थिति
झारखंड में मानसून पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य रहा, जिसमें अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 85.2 मिलीमीटर वर्षा पलामू प्रमंडल के उंटारी रोड में हुई है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment