Ranchi : रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आज दुर्गा पूजा और सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में बिजली विभाग, पथ निर्माण, तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु पंडालों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है. उन्होंने सभी विभागों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक के मुख्य बिंदु:
बिजली व्यवस्था- सभी पूजा पंडालों में निर्बाध बिजली सप्लाई हो. पंडालों में कोई भी वायर खुला न रहे और शॉर्ट सर्किट की संभावना बिल्कुल खत्म हो. अवैध कनेक्शन न लिए जाएँ और हर पूजा समिति को फायर सेफ्टी नियमों का पालन करना होगा.
फायर सेफ्टी:
हर पंडाल में अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम हों. अधिकारियों को कहा गया कि वे समितियों को स्पष्ट निर्देश देकर सुरक्षा मानकों का पालन करवाएँ.
सड़क और नाली की व्यवस्था:
प्रमुख पंडालों के आसपास सभी manholes और नालियों पर स्लैब सही तरीके से लगाए जाएँ ताकि भीड़ में किसी को खतरा न हो.
मेले में झूले की सुरक्षा:
दुर्गा पूजा मेला में लगने वाले झूले पूरी तरह सुरक्षित हों. झूला संचालकों को पक्का बिजली कनेक्शन लेना होगा और कोई भी तार खुला नहीं होना चाहिए.
प्रमाण पत्र अनिवार्य:
सभी पूजा समितियों को प्रशासन से तय सुरक्षा मानकों के अनुरूप प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा.
सफाई पर विशेष ध्यान:
बड़े पंडालों और आसपास की जगहों पर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए सफाई सुपरवाइजर तैनात किए जाएँगे.
कटाटोली फ्लाईओवर पर CCTV:
सुरक्षा की दृष्टि से कटाटोली फ्लाईओवर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है. साथ ही बारिश में पानी जमने की समस्या दूर करने के निर्देश भी दिए गए
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment