Search

गिरिडीह : सरकारी दुकान से नकली शराब की बोतले बरामद, इंचार्ज गिरफ्तार

Giridih : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह स्थित सरकारी शराब दुकान से नकली शराब बरामद हुआ है. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सरकारी दुकानों में अवैध तरीके से नकली शराब का कारोबार हो रहा है. जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने सरकारी शराब दुकान का निरीक्षण किया. पढ़ें - अमरनाथ">https://lagatar.in/amarnath-accident-15-pilgrims-killed-more-than-40-missing-15000-people-rescued-rescue-operation-underway/">अमरनाथ

हादसा : 15 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से ज्‍यादा लापता,15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, Rescue Operation जारी
इसे भी पढ़ें - रविवार">https://lagatar.in/nda-mps-meeting-in-delhi-on-sunday-pm-modi-will-also-attend-dinner-after-brainstorming-on-presidential-election/">रविवार

को NDA सांसदों की बैठक दिल्ली में, पीएम मोदी भी शामिल होंगे, राष्ट्रपति चुनाव पर मंथन के बाद डिनर भी

52 शराब की बोतल में नकली शराब मिले

उत्पाद विभाग के एएसआई विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दुकान का निरीक्षण किया गया. इस दौरान रॉयल स्टेज की 180 एमएल की 40 बोतल, इंप्रियर ब्लू की 180 एमएल की 12 बोतल बरामद किया गया. जांच के दौरान बरामद सभी 52 शराब की बोतल को नकली शराब पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने बागोडीह सरकारी दुकान के इंचार्ज रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें - दरभंगा">https://lagatar.in/darbhanga-the-eunuchs-came-in-front-of-the-ssps-car-seeking-justice-accusing-the-policemen/">दरभंगा

: इंसाफ मांगने एसएसपी की गाड़ी के सामने आयी किन्नर, पुलिसवालों पर लगाये आरोप

अन्य सरकारी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जायेगा

गिरफ्तार रंजीत पासवान बिरनी थाना क्षेत्र के गोरडीह गांव का रहने वाला है. और पिछले दो तीन माह से बागोडीह सरकारी शराब दुकान में इंचार्ज के तौर पर कार्यरत था. इस संबंध में उत्पाद विभाग के एएसआई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी दुकान की आड़ में नकली शराब का कारोबार करना गलत है. गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. जिले के कई अन्य सरकारी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जायेगा. ताकि सरकार दुकान की आड़ में नकली शराब का कारोबार नही हो सके. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है . इसे भी पढ़ें - लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-an-attempt-to-spoil-the-atmosphere-anti-social-elements-threw-a-piece-of-banned-meat-in-the-temple/">लोहरदगा

: माहौल बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने मंदिर में फेंका प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp