Gawan (Giridih) : गावां के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम ने प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवकों व कृषि मित्रों को प्रधानमंत्री बिरसा फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ें. इसका प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया. कहा कि प्रधानमंत्री बिरसा फसल बीमा योजना पूरे झारखंड में कार्यान्वित की जा रही है. इसमें किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा. योजना के तहत खरीफ सीजन 2024-25 में अगहनी, धान, भदई, मकई फसलों का बीमा किया जाना है. बीमा की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. प्रदीप राम ने संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को किसानों को चयन कर नजदीकी सीएससी सेंटर से ऑनलाइन पंजीकरण कराने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : पटना: राजद विधायक की पत्नी से चेन छिनतई, मचा हड़कंप
Leave a Reply