दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Giridih : गिरिडीह शहर के बक्सीडीह रोड स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग चौथी मंजिल पर रहने वाले अमरेश कुमार के फ्लैट में लगी थी. देखते ही देखते लपटें फैलने लगीं और पूरा अपार्टमेंट धुएं से भर गया और अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने-अपने फ्लैटों से बाहर निकल आए.
अमरेश कुमार की पत्नी ने बताया कि हादसे के वक्त वह घर पर अकेली थीं. पूजा करने के बाद जैसे ही वह किचन में गईं, तो पूजा रूम से धुआं उठता दिखा. उन्होंने तुरंत शोर मचाते हुए पड़ोसियों को सूचना दी. पड़ोसियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. बताया जा रहा है कि आग संभवतः अगरबत्ती या दीपक से फैली और कुछ ही देर में पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और जरूरी कागजात समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. चौथी मंजिल तक पहुंचने और धुएं के कारण टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि अगलगी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment