Giridih : दुर्गा पूजा के समापन के बाद गिरिडीह शहर के गांधी चौक स्थित श्री आदि दुर्गा मंडप बड़की मैया में मंगलवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं महाप्रसाद ग्रहण किया. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष दुर्गा पूजा के बाद दुर्गा मंडप में भव्य भंडारा का आयोजन होता है. जिसमें माता रानी को खिचड़ी और खीर का भोग लगाया जाता है. इसके बाद भंडारा का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच बांटा जाता है. प्रसाद ग्रहण करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
भंडारा के संचालन में अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, सचिव रवि पिलानिया, कोषाध्यक्ष विजय पिलानिया, अभिषेक स्वर्णकार, सचिन, आकाश सिंह, सिद्धांत सिंघानिया, कृतिक यादव, रवि कुमार राम, हर्षित शर्मा, आकाश, राजवीर आदि का सहयोग रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment