Search

गिरिडीह : पति ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार

Giridih  : झारखंड के गिरिडीह जिले में तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक पति ने फोन कर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता घोड्थम्भा थाना क्षेत्र के करमाटांड़ के रहने वाले मो कय्यूम की बेटी मसीदा खातून है. जिसके एक बच्ची भी है. पीड़िता ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पीड़िता न्य़ाय की गुहार लगाते हुए थाने पहुंच गयी है. पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-counting-of-votes-begins-in-bhabanipur-jangipur-and-samserganj/">पश्चिम

बंगाल : भबानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज में वोटों की गिनती शुरू, सीएम ममता बनर्जी के भाग्य के फैसले का इंतजार  

तीन साल पहले हुई थी शादी 

वहीं पीड़िता के वकील ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है. वकील ने कहा कि देश में तीन तलाक को लेकर कानून बनाया गया है. जिसमें आरोपी को कड़ी सजा का प्रावधान भी दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई था. उसके पति शहंशाह कोडरमा जिले के जयनगर स्थित हाजी मोहल्ला रहते है. उन दोनों की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. इसे भी पढ़ें -तेजी">https://lagatar.in/the-popularity-of-bitcoin-is-increasing-rapidly-by-the-end-of-2021-its-price-may-cross-10-million/">तेजी

से बढ़ रही है बिटकॉइन की लोकप्रियता, 2021 के अंत तक 1 करोड़ के पार हो सकती है इसकी कीमत

दूसरी महिला से संबंध होने का लगाया आरोप 

शादी के बाद उसकी एक बच्ची हैं जिसकी उम्र करीब डेढ़ साल है. दो माह पहले उसके साथ पति और ससुराल वालों ने मारपीट की थी. मारपीट के बाद उसे ससुसाल से निकाल दिया गया था. जिसके बाद वो अपने मायके घोड्थम्भा में अपने माता- पिता के साथ रह रही थी.  जिसके बाद 27 सितंबर को उसके पति ने उसे फोन किया और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. जो सुनते ही पीड़िता के होश उड़ गये. पीड़िता ने तलाक की बात अपने पिता को बतायी. जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने पति पर दूसरी महिला के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें -वर्कर्स">https://lagatar.in/works-college-approves-creation-of-64-posts-for-3rd-class-28-posts-for-class-iv/">वर्कर्स

कॉलेज में तृतीय वर्ग के लिए 64, चतुर्थ वर्ग के लिए 28 पदों के सृजन को मिली मंजूरी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp