Dumri (Giridih) : भारतीय राजपूताना सेवा संगठन की बैठक मंगलवार को गिरिडीह जिले के डुमरी में हाइवे स्थित एक होटल में हुई. मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सिकरवार व संगठन की झारखड इकाई के संयुक्त सचिव राणा मनीष सिंह उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष सिकरवार ने कहा कि देश के विकास में राजपूत समाज का अहम योगदान रहा है. समाज को मजबूत करने व बच्चे को बेहतर संस्कार देने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज हर क्षेत्र में आगे रहा है. चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो, सामाजिक, खेल या फिर प्रशासनिक सेवा क्षेत्र हो, समाज हर जगह आगे रहा है. युवाओं को आगे आकर फिर से समाज के पुरोधाओं के पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है. बैठक की अध्यक्षता संगठन के गिरीडीह जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, जबकि संचालन डुमरी प्रखंड अध्यक्ष गौरव सिंह ने किया. मौके पर गिरीडीह जिला के संयुक्त सचिव अजीत सिंह, शंभू सिंह, बगोदर प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सीपी सिंह, भीमसेन सिंह, कृष्णा सिंह, गणेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुबोध सिंह, करुणेश सिंह, शंकर सिंह, उमेश सिंह, संजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में करोड़ों खर्च किये, किसान कर्ज में डूबकर ही बच्चों की शादी कर पाते हैं : राहुल
Leave a Reply