Search

गिरिडीह : तिसरी में 2 घरों से नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी

Tisri (Giridih) : चोरों ने तिसरी थाना क्षेत्र के बेंगचुरों गांव में दो घरों में घुसकर हजारों रुपए नकद बीती रात हजारों रुपए नकद व लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना 26 अगस्त की रात की है. चोर गांव के बासुदेव यादव व चंद्रिका तुरी के घर में और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया. इसके बाद जैसे ही भीम राय के घर में घुसे, लोगों की नींद खुल गई और सभी चोर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-opposition-is-distributing-notes-in-lieu-of-votes-public-should-answer-this-hemant/">बेरमो

: वोट के बदले नोट बांट रहा विपक्ष, जनता इसका जवाब दे- हेमंत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp