Search

गिरिडीह: खुखरा में गला रेतकर युवक की हत्या, ईद मनाने आया था घर

Giridih: जिला में गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गयी. यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के खरपोका गांव में हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसका शव गांव से कुछ दूर खेत में फेंक दिया. युवक की पहचान मोहम्मद हबीबुल्लाह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

शरीर पर गहरे जख्म के हैं निशान

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने मोहम्मद हबीबुल्लाह की धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. मृतक के शरीर में कई जगहों पर गहरे जख्म के निशान हैं. इतना ही नहीं, उसके गर्दन व गुप्तांग को भी दरिदंगी से काट दिया गया है. हबीबुल्लाह प्रवासी मजदूर था. वह गुजरात में काम करता था. ईद के पहले ही घर आया था. घटना के पीछे वजह मामला प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश बताया जा रहा है.

पत्नी और बेटी को ससुराल पहुंचा कर लौटा था घर

युवक रविवार को ही वह अपनी पत्नी व एक साल की बेटी को मायके छोड़कर आया था. रात नौ बजे गांव में ही एक शादी में भाग लेने गया था. सोमवार सुबह उन्हें किसी ने पुत्र का शव खेत में पड़ा होने की बात कही. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp