Search

गिरिडीह: भाई-बहन के साथ रथ पर निकले भगवान जगन्नाथ, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Giridih : गिरिडीह वासी शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की भक्ति में लीन रहे. अवसर था प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा का. 14 दिनों के एकांतवास के बाद भगवान अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रामदुतिया के मौके पर रथ पर सवार होकर निकले और मौसी बाड़ी पहुंचे. गिरिडीह के कई मंदिरों में भगवान जगन्नाथ की श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना कर रथयात्रा निकाली गई.

शहर के आईसीआर रोड स्थित पुरातन शिवालय में भव्य रूप से रथयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. मंदिर के मुख्य पुजारी सतीश्वर मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. इसके बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ पर विराजमान कर शहर भ्रमण कराया गया. भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ रथ खींचते हुए भगवान को शहर भ्रमण कराया. राजेंद्र लाल राजन, सुशील सुराना, अशोक भदानी समेत भक्तों की भीड़ बारीश में भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगाते चल रही थी. शहर भ्रमण के बाद रथ वापस छोटकी दुर्गा मंडप पहुंचा, जहां मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ सहित तीनों विग्रहों को रखा गया.

Follow us on WhatsApp