Search

गिरिडीह : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक, 4 जनवरी को वनभोज करने का निर्णय

Giridih :  सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक के घर पर हुई. बैठक की शुरुआत स्वस्तिवाचन के साथ की गई. सबसे पहले पिछली बैठक में लिए गए फैसलों को मंजूरी दी गई.  जिला कोषाध्यक्ष ने पिछले कार्यक्रम में हुए खर्च का आय-व्यय का पूरा विवरण बताया, जिसे सभी सदस्यों ने सहमति से पास कर दिया. इसके बाद सभी प्रखंड अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी.  महासंघ की बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही जिले के 13 प्रखंडों में कमेटी का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए अगली बैठक 13 दिसंबर को पीरटांड़ के बिशनपुर में रखी गई है. 

 

बैठक में 4 जनवरी को वन भोज कार्यक्रम करने का निर्णय   

बैठक में पिछले साल की तरह इस बार भी वन भोज कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई. सभी की सहमति से तय किया गया कि वन भोज 4 जनवरी 2026 को बेंगाबाद प्रखंड के मधवा स्थित खंडोली के एकल अभियान के GRC भवन परिसर में आयोजित होगा. इसके लिए हर प्रखंड में घर-घर जाकर समाज के लोगों को विशेष निमंत्रण दिया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों. अनुमान है कि इस कार्यक्रम में करीब 500 लोग उपस्थित होंगे. इस कार्यक्रम में रांची, रामगढ़, धनबाद सहित झारखंड के अन्य जिलों के पदाधिकारी उपस्थित होंगे. 

 

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मिश्रा, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य महेश पाठक, प्रदेश महामंत्री शरत चंद्र भक्त सहित हेमंत पाठक, पंकज मिश्रा, विद्याभूषण मिश्रा, केशव पाठक, कुमार पल्लव भक्त, सौरभ मिश्रा, प्रोफेसर अवधेश कुमार गोस्वामी, सत्यनारायण पाठक, अंजना मिश्रा, सविता कुमारी मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, सुनील कुमार पाठक, टुनटुन मिश्र, अशोक मिश्रा, मुकुंद मुरारी मिश्रा, कृष्णकांत मिश्रा, शिव शंकर पाठक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp