Giridih : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी क्रम में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गांधी चौक स्थित छोटकी काली मंडप पहुंचे और मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की.
मंत्री सोनू ने मत्था टेककर मां का आशीर्वाद लिया. साथ ही आरती में सम्मिलित होकर भक्तिमय वातावरण में लीन हो गए. इस दौरान मंदिर प्रांगण 'जय माता दी' के जयकारों से गूंज उठा और बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी मां का आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर कई झामुमो कार्यकर्ता भी मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के साथ पूजा में सम्मलित हुए. पूजा के पश्चात मंत्री सोनू ने कहा कि नवरात्र सिर्फ धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि शक्ति, साहस और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है. यह पर्व समाज में आस्था और एकता का संदेश देता है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस पावन अवसर पर शांति, सौहार्द और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment