Giridih : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर गांव में कर्ज नहीं चुका पाने के कारण मां-बेटी ने आत्महत्या कर ली है. दोनों का शव सोमवार को उनके घर पर फंदे से लटकता मिला है. महिला की पहचान पुतुल देवी (35 वर्षीय) और स्नेहा कुमारी (15 वर्षीय) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
कमरे का दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटकता मिला शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात को खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने गए थे. पुतुल देवी ने सुबह जब बहुत देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.
इसके बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर मां और बेटी का शव फंदे से लटकता मिला. आसपास की लोगों की मदद से उन्हें नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
लोन की किस्त जमा नहीं करने के कारण परेशान थी पुतुल
सोनू राम, जो पेशे से टेंपो चालक हैं, ने बताया कि पुतुल देवी ने किसी महिला स्वयं सहायता समूह से कर्ज लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं दी थी. पति का कहना है कि लोन की किस्तें जमा करने के लिए लगातार फोन कॉल आ रहे थे.
वसूली एजेंटों के कथित दबाव के कारण वह अक्सर तनाव में रहती थीं और कई बार रोती भी थीं. पुतुल देवी से परिजनों ने कई बार पूछा भी, लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment