Latehar : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित ओरसा घाटी में रविवार को हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. मरने वाले सभी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले थे.
मृतकों में सीतापति देवी, प्रेमा देवी, सोनामती देवी, रेशन्ति चेरवा, सुखना भुइयां, विजय नगेसिया, लीलावती सोनवानी, रमेश मनिका, फगुआ राम और परशुराम सोनवानी शामिल है. स्थानीय प्रशासन घटना की जांच करने और मृतकों के शवों को उनके पैतृक घर भेजने की प्रक्रिया में जुटा है.
ब्रेक फेल होने के कारण ओरसा घाटी में पलट गई थी बस
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक रिजर्व बस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महुआडांड़ के लोध गांव आ रही थी. जैसे ही बस ओरसा घाटी के खतरनाक ढलान पर पहुंची, अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई.
इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि पांच लोगों की मौत इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हो गई. मृतकों में चार महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं. जबकि 40 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में रेफर किया गया है. 35 से अधिक घायल यात्रियों का इलाज स्थानीय स्तर पर महुआडांड़ में किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment