Jamshedpur: शहर के साकची स्थित ‘आम बागान’ अतिक्रमण के कारण बदहाल हो गया है. आम बगान में लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या चली आ रही है. अतिक्रमण हटाने को लेकर जेडीयू विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील से मांग की थी. जिसके बाद टाटा स्टील अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहल की है और उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए टाटा स्टील कंपनी ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनाती का आग्रह किया है. कंपनी ने मैदान से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की मांग की है.
बता दें, ‘आम बागान’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान के नाम से भी जाना जाता है. यह मैदान पहले सार्वजनिक उपयोग के लिए प्रसिद्ध था. मैदान में रैलियां, खेल, मेले आदि का आयोजन होता था. लेकिन अब मैदान में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गया है. मैदान में बसों, कारों और पर्यटक वाहनों की अवैध पार्किंग हो रही है. साथ ही कई प्रकार की दुकानें भी खुल गई है.
जिसके कारण असामाजिक गतिविधियां भी बढ़ गई है. बता दें, यह मैदान टाटा स्टील कंपनी की जमीन पर है. कंपनी ने कई बार अतिक्रमण को लेकर कदम उठाए हैं, लेकिन लोग दुबारा अतिक्रमण कर दुकान-ठेले लगा देते है. अब कंपनी ने चारों ओर नई चहारदीवारी बनाने की योजना बनाई है, जिससे भविष्य में अतिक्रमण रोका जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment