Update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 102 नये मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 468 इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-on-whereabouts-of-cms-mla-representative-pankaj-mishra/">BIG
BREAKING : सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
पिछले दो दिनों में गिरिडीह पुलिस को कई सफलताएं हाथ लगी
गुरुवार को मिजालस को डुमरी थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उससे पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी पूछताछ कर रहे है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. नक्सली मिजालस अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल गिरिडीह पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. ज्ञात हो कि नक्सलियों के खिलाफ पिछले दो दिनों में गिरिडीह पुलिस को कई सफलताएं हाथ लगी है. बीते बुधवार को 25 लाख के इनामी नक्सली नंदलाल मांझी उर्फ हितेश उर्फ पवित्र दा और उसकी पत्नी चंदमुनी को गिरफ्तार किया गया था. नंदलाल मांझी और उसकी पत्नी चंदमुनि की गिरफ्तारी पीरटांड़ थाना क्षेत्र से हुई थी. गिरफ्तार नंदलाल मांझी पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में भी शामिल रहा था. उस पर दुमका और गिरिडीह जिले में कई प्राथमिकी दर्ज है . इसे भी पढ़ें - महंगाई">https://lagatar.in/inflation-spoiled-the-taste-of-the-kitchen-the-prices-of-lpg-medicine-fruits-vegetables-disturbed/">महंगाईने बिगाड़ा किचन का जायका, रसोई गैस,दवाई,फल,सब्जियों की कीमतों ने किया परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment