Search

गिरिडीहः पुलिस ने गांडेय से तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Giridih : गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.यह जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने पपरवाटांड स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी.


उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली कि गांडेय थाना क्षेत्र के कछेल गांव के समीप तेल्खरी जंगल के आसपास कुछ साइबर अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है. इसके बाद साइबर डीएसपी आबिद खां के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खुर्शीद अंसारी (धरलेट्टो, गांडेय), आलमगीर अंसारी (चेतनारी, पथरोल, देवघर) व मोहम्मद सराफत अंसारी (पिंडारी, सारठ, देवघर) के रूप में हुई. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 2 बाइक, 2 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड व 1 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है.


आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे गुगल पर फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड कर अलग-अलग कंपनियों फोन-पे, पेटीएम, सैमसंग सर्विस, एसी सर्विस आदि के कस्टमर केयर के नाम से प्रचारित करते थे. जब कोई व्यक्ति सहायता के लिए उन नंबरों पर कॉल करता था, तो वे खुद को कंपनी प्रतिनिधि बताकर उससे ठगी कर लेते थे. इसी तरह वे एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारी बनकर पासबुक व एटीएम कार्ड भेजने के बहाने भी लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते थे.


गिरफ्तार सराफत अंसारी व आलमगीर अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा में साइबर ठगी कांड में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ उत्तराखंड के रुद्रपुर में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज है. पुलिस के अनुसार, सराफत ने अब तक करीब 60 लाख रुपये की ठगी की है. उसके पास एक महिंद्रा XUV 300 कार है. वहीं, आलमगीर अंसारी ने बीते पांच वर्षों में लगभग 25 लाख रुपये ठगी के जरिए कमाए हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp