Search

गिरिडीह : सितार वादक केडिया बंधुओं ने मोरारी बापू की कुटिया में बांधा समा

मधुबन में मोरारी बापू की रामकथा में उमड़ रही भीड़

Pirtand (Giridih) : जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के फुटबॉल मैदान में चल रही मोरारी बापू की रामकथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. अंतरराष्ट्रीय सितार वादक पंडित मोरमुकुट केडिया व पंडित मनोज केडिया (दोनो भाई) मधुबन पहुंचे और रामकथा सुनी. बुधवार की शाम केडिया बंधुओं ने मोरारी बापू से उनकी कुटिया में मुलाकात की और सितार का वादन कर समा बांध दिया. मोरारी बापू सहित हजारों श्रद्धालु उनकी संगीतमय प्रस्तुति सुन भाव विभोर हो गए. मोरारी बापू ने केडिया बंधुओं को सम्मानित भी किया. आयोजन समिति के मुकेश जालान ने बताया कि झारखंड व आसपास के राज्यों के कोने-कोने से श्रद्धालु मधुबन पहुंच कर मोरारी बापू की रामकथा का आनंद ले रहे हैं. पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. नौ दिनों तक चलने वाली रामकथा में हर दिन अलग-अलग इलाकों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-anupama-singh-becomes-working-president-of-rcmu/">बोकारो

: अनुपमा सिंह बनीं आरसीएमयू की कार्यकारी अध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp