Search

गिरिडीह : जिले में चार कंट्रोल रूम से रखी जाएगी मुहर्रम के दौरान निगरानी

Giridih : मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु ने बैठक करते हुए अधिकारियों को कई आदेश दिए. डीसी ने बताया कि मुहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अखाड़ो के आसपास की गतिविधि पर नज़र रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. ये कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय गिरिडीह, खोरीमहुवा, डुमरी और बगोदर में बनाये गए हैं. डीसी ने बताया कि ये कंट्रोल रूम 8 से 10 अगस्त तक काम करेगा. कंट्रोल रूम से पल-पल का अपडेट लेंगे अधिकारी जिला कंट्रोल रूम में डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार और डीएसपी संजय कुमार राणा मौजूद रहेंगे. यह कंट्रोल रूम हर दो घंटे पर डीसी और एसपी को जिले भर की स्थिति की जानकारी देता रहेगा. सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संभालेंगे. सभी एसडीपीओ अपने-अपने एसडीओ को स्थिति की जानकारी देते रहेंगे. सभी थाना प्रभारी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और चौकीदार को प्रतिनियुक्त करेंगे. पूर्व में निर्धारित रूट पर ही जुलूस और अखाड़े निकाले जायेंगे. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. यह">https://lagatar.in/giridih-advocates-took-out-protest-march-in-protest-against-the-increase-in-court-fees/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : कोर्ट फीस में बढ़ोतरी के विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाला प्रतिवाद मार्च [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp