Giridih : गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक गणेश कुमार सिन्हा (32 वर्ष) की मौत हो गई. शिक्षक गणेश कुमार सिन्हा बगड़ो परसिया गांव के निवासी थे. वह बाइक पर सवार होकर रोज की तरह अपने घर से सरिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल जा रहे थे. रास्ते में परसिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. गणेश सिन्हा की मौत हो गई. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने प्रशासन से मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था करने की मांग की है. घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम का माहौल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment