Search

गिरिडीहः ताराटांड़ में हथियार का भय दिखा 3.5 लाख की संपत्ति ले गए चोर

Giridih : गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारी गांव में मंगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक महिला और उसके बेटे को निशाना बनाते हुए साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में पीड़िता लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य एक रिश्तेदार के यहां पूजा में शामिल होने गए थे. घर में वह अपने बेटे के साथ थी. इसी दौरान रात लगभग 12 बजे चार अज्ञात अपराधी घर में घुस आए, जबकि एक बाहर निगरानी में था.

पीड़िता के अनुसार, अपराधियों ने धारदार हथियार का भय दिखाकर पहले उसे और उसके बेटे को डराया. महिला को धमकी दी कि अगर घर में रखे पैसे और कीमती सामान नहीं दिए, तो उसके बेटे की हत्या कर देंगे. इसके बाद बदमाशों ने अपने साथ लाए औजारों से आलमीरा को तोड़ा और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, कांसा-पीतल के बर्तन समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपये के सामान लूट लिए.

अपराधी सीढ़ी के दरवाजे के पास दीवार तोड़कर घर में घुसे थे. घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ताराटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत भी दी है. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला चोरी का प्रतीत होता है. चार की संख्या में अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp