Ranchi : राजधानी के निवारणपुर इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया. जब फ्लाईओवर के नीचे चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन फट गई. इससे इलाके में तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया, जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
आनन-फानन में आसपास के घरों और दुकानों को तुरंत खाली कराया गया. अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी पहुंची. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. गेल इंडिया की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है. हालांकि लगभग दो घंटे तक चली जांच के बाद गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है.
Leave a Comment