Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के माल्डा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जा रहा है. इस पर 56767377 रुपये खर्च होंगे. निर्माण में घटिया ईंट व अन्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. भवन निर्माण में अनियमितता की चर्चा जोरों पर हो रही है. लोगों की शिकायत पर कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया. वहां काम करवा रहे मुंशी से पूछताछ की. उन्होंने निर्माण स्थल की मापी भी कराई, जिसमें तय प्राक्कलन में काफी अंतर पाया गया. वायरिंग में भी घटिया व कमजोर तार का प्रयोग किया जा रहा था. ईंट का स्तर भी निम्न पाया गया. मरगूब आलम ने मुंशी से ईंट व अन्य सामग्री के बिल की मांग की. लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया. कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं दिखा. मरगूब आलम ने जेई को फोन कर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मामले की राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों से लिखित शिकायत की जाएगी. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-one-arrested-in-case-of-assault-on-zip-chairmans-son/">गिरिडीह
: जिप अध्यक्ष के पुत्र के साथ मारपीट मामले में एक गिरफ्तार
गिरिडीह : कस्तूरबा विद्यालय के भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग

Leave a Comment