Gawan (Giridih) : गावां के हरिजन टोला में देर शाम स्थानीय मुखिया कन्हाई राम के परिवार व टोला के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें मुखिया के बेटा व मां समेत टोले के कुल नौ लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, हरिजन टोला के कुछ लोगों ने मुखिया के बेटे को अबीर लगा दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामूली बात पर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों तरफ से जमकर ईंटें व लाठियां चलीं. कुल्हाड़ी व अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया. खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए हैं. घटना में मुखिया की मां शकुंतला देवी व पुत्र आयुष कुमार का माथा फट गया है. मुखिया की पत्नी व भाई भी जख्मी हुए हैं. सभी घायलों का इलाज गावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
पहले बुधवार, फिर गुरुवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. सूचना मिलते गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया. दोनों पक्षों ने गावां थाना में लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : घुसपैठ देश के लिए गंभीर समस्या, कड़े कानून बनाए सरकार- गोविंद देव जी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3