Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद में एक बार फिर पानी की समस्या गहरा गई है. बेंगाबाद व आसपास के क्षेत्रों में पिछले करीब एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप है. जिससे पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पीएचईडी अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया है. इसके बाद भी समाधान की दिशा अब तक कोई पहल नहीं हुई है. इससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. जलापूर्ति बंद रहने से लोगों को दूर-दूराज से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. इधर, पीएचईडी के जेई राज आनंद ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा समय पर शुल्क नहीं जमा करने के चलते पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. हालांकि, विभाग समाधान के लिए प्रयासरत है. पानी की समस्या का निदान जल्द करा दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार">https://lagatar.in/anticipatory-bail-in-corruption-cases-is-not-a-right-of-the-accused-supreme-court/">भ्रष्टाचार
के मामले में अग्रिम जमानत अभियुक्त का अधिकार नहीं : सुप्रीम कोर्ट
गिरिडीह : बेंगाबाद में एक हफ्ते से जलापूर्ति ठप, पानी के लिए मचा हाहाकार

Leave a Comment