Giridih : गिरिडीह पुलिस ने साइबर नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर उसरी नदी पुल के समीप झाड़ियों में कुछ युवक बैठकर मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद साइबर डीएसपी आबिद खां के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को दबोच लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार शर्मा (19 वर्ष) और रंजीत कुमार यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे फोन-पे व गूगल-पे जैसे ऑनलाइन भुगतान एप पर रैंडम नंबर डालकर सक्रिय UPI खातों की जानकारी निकालते थे. बाद में उन नंबरों पर कॉल कर खुद को वित्तीय संस्था या ग्राहक सेवा केंद्र का प्रतिनिधि बताकर लोगों से ठगी करते थे.
आरोपी ठगी की रकम ‘Lotus Ne’ नामक ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों और ठगी के पैटर्न की जांच में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment