Dumri (Giridih) : डुमरी प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात मधगोपाली पंचायत के आदिवासी बहुल बोरवापानी गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां रखे अनाज खा गए. हाथियों ने गांव के मखनलाल टुडू की गुमटी क्षतिग्रस्त कर दी और गुमटी में रखे करीब 30 हजार रुपये की सामग्री बर्बाद कर दीँ. गांव के सवना सोरेन, नेमचंद सोरेन, रामलाल सोरेन व चरकू सोरेन के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखा अनाज व खाद्य सामग्री खा गए, या फिर बर्बाद कर दिया. घुटवाली गांव में भी काफ उत्पात किया. गांव के डेगलाल महतो, मुन्ना सिंह व मसोमात मीना देवी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही आजसू पार्टी की केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी, भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार, मुखिया जागेश्वर महतो व सामाजिक कार्यकर्ता शंकर महतो पीड़ित परिवारों से मिले और नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की
यह भी पढ़ें : वक्फ विधेयक संबंधी संयुक्त समिति : लोकसभा से 21 सदस्य नामित, भाजपा के आठ, कांग्रेस के तीन सांसद शामिल
Leave a Reply