class="size-full wp-image-1008113" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/गावां.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> थाना के गेट पर जमीं महिलाएं[/caption] ज्ञात हो कि चार साल की बच्ची की हत्या गत गुरुवार को गला घोंटकर की गई थी. उसका शव अरहर खेत से बरामद किया गया था. गावां थाना प्रभारी व खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मृतका के पिता साजिद अख्तर के बयान पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मुहल्ले से पुलिस के जाते ही आक्रोशित महिलाएं गावां थाना पहुंचीं और हाना के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. महिलाएं हाथ में मासूम बच्ची की फोटो युक्त पर्ची लेकर हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रही थीं. समाचार लिखे जाने तक महिलाएं थाना गेट कर जमी हुई थीं. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-governments-big-announcement-girl-students-will-get-rs-1000-every-month/">झारखंड
सरकार की बड़ी घोषणा: छात्राओं को हर माह मिलेंगे 1 हजार रुपये
Leave a Comment