Giridih_: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडराडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई . मृतक की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी गौरी यादव के 36 वर्षीय पुत्र महेश्वर यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मृतक महेश्वर यादव किसी काम को लेकर छोटकी खरगडीहा की ओर गया हुआ था और देर शाम अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बेंगाबाद छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर मुंडराडीह के पास महेश्वर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. महेश्वर के सिर पर वाहन का चक्का चढ़ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lathi-charge-on-relatives-sitting-on-dharna-for-missing-son/">जमशेदपुर
: लापता बेटे के लिए धरना पर बैठे परिजनों पर लाठीचार्ज 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/accidintn-2-142x300.jpeg"
alt="" width="142" height="300" />
जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देकर चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवक को कुचल कर वाहन चालक फरार हो गया है. वाहन की धरपकड़ की दिशा में पुलिस प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-due-to-the-efforts-of-minister-joba-the-wife-of-late-journalist-sudam-pradhan-got-financial-assistance/">बंदगांव
: मंत्री जोबा के प्रयास से दिवंगत पत्रकार सुदाम प्रधान की पत्नी को मिली आर्थिक सहायता [wpse_comments_template]
Leave a Comment