Giridih : झारखंड की U-15 महिला क्रिकेट टीम में गिरिडीह की ईशा नाज का चयन हुआ है. वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित U-15 अंतर राज्य महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड टीम की ओर से खेलेंगी. उनका चयन झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित चयन ट्रायल के आधार पर हुआ है.
https://lagatar.in/the-cold-wave-intensifies-in-jharkhand-with-minimum-temperatures-dropping-below-9c-in-8-districts
इशा नाज गिरिडीह शहर के BBC रोड निवासी सलीम अंसारी की पुत्र हैं. उनके चयन से गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ और जिले के खेल प्रेमियों में खुशी व्याप्त है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव संतोष तिवारी, संयुक्त सचिव विक्रम सिन्हा, आलोक रंजन, अभिषेक सिंह राजपूत, अविनाश यादव, प्रतीक सिन्हा ने ईशा नाज को शुभकामनाएं दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment