Search

गिरिराज सिंह ने गांधी के हत्यारे गोडसे को भारत का सपूत बताया, औरंगजेब और बाबर को लेकर कही ये बात

Mumbai : महाराष्ट्र में औरंगजेब पर सियासी घमासान तेज हो गया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान का समर्थन कर औरंगजेब पर विवादित बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे भारत के सपूत है. वह भारत में ही पैदा हुए हैं. औरंगजेब और बाबर की तरह अक्रांता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिसको औरंगजेब और बाबर की औलाद कहलाने में खुशी मिलती है वो भारत माता का सपूत नहीं हो सकता. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के कहा था कि जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हो गयी हैं, जल्द ही उनके पीछे छुपे असली चेहरे को ढूंढ लिया जायेगा.

जनता से शांति की अपील करने के दौरान फडणवीस ने कही थी यह बात

दरअसल महाराष्ट्र के अहमदनगर में पिछले सप्ताह एक जुलूस निकाला गया था. इस दौरान औरंगजेब की तस्वीर लहरायी गयी थी. इसके ठीक बाद कोल्हापुर में भी कुछ युवाओं ने टीपू सुल्तान की फोटो और आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इन दोनों घटनाओं के बाद महाराष्ट्र में बवाल मच गया था. इसे भी पढ़ें : वर्षो">https://lagatar.in/jcb-was-run-on-years-old-pond-now-plotting-and-preparing-for-sale/">वर्षो

पुराने विकास तालाब पर चला JCB, अब प्लॉटिंग कर बिक्री की तैयारी

ओवैसी ने किया फडणवीस की बात पर पलटवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आम जनता से शांति की अपील की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ नेता राज्य में ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे दंगे हो. वहीं एक विशेष समुदाय की तरफ से औरंगजेब और टीपू सुल्तान के पोस्टर लहराना और उनका बखान करना बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जायेगा. फडणवीस ने यह भी कहा था कि सोचने वाली बात है कि अचानक यहां औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गयी. देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि फडणवीस को मालूम हैं कि कौन किसकी औलाद है. अगर इतने एक्सपर्ट हैं आप तो फिर बताइये कि गोडसे की औलाद कौन है?. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-will-address-rally-in-gujarat-today-at-11-am-public-meeting-in-nanded-at-5-pm/">अमित

शाह आज 11 बजे गुजरात में रैली को करेंगे संबोधित, शाम 5 बजे नांदेड़ में भी जनसभा कार्यक्रम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp