Search

गिरिराज की ओवैसी को नसीहत, डराने की कोशिश ना करें

  • तेजस्वी को मुंगेरी लाल के सपने देखने से किसने रोका

Patna :   बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की हालिया टिप्पणी “चार का जवाब 24 से दिया जाएगा” पर तीखा हमला बोला है.  गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी पहेलियां न पढ़ाएं. पहेलियों से देश नहीं चलता, देश कानून से चलता है. ओवैसी डराने की कोशिश न करें.

 

गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के राज्य में सत्ता बदलने वाले बयान पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में तेजस्वी जी को कौन रोकेगा.  

 

 

 

दरअसल  बहादुरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि जिन लोगों ने सोचा था कि अगर चार को तोड़ दिया जाए तो ये लोग कमजोर हो जाएंगे. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चार का जवाब 24 से दिया जाएगा.

 

इसी सभा में ओवैसी ने वक्फ कानून का विरोध भी किया और इसे काला कानून करार दिया. उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सोचते हैं कि काला कानून बनाकर आप मस्जिदें, दरगाहें, खानकाहें और कब्रिस्तानों छीन सकते हैं. लेकिन आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं.

 

AIMIM प्रमुख ने कहा कि वे अपनी धार्मिक स्थलों की जमीन नहीं छोड़ेंगे. ओवैसी ने सभा में कहा कि उन्होंने संसद में भी इस कानून के खिलाफ आवाज उठाई है. 

 

https://lagatar.in/sitamarhi-arrested-shooters-of-kapoor-jha-gang-opened-fire-on-police-injured-in-encounter
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp