Patna : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य की सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ एनडीए सरकार अपने विकास कार्यों को गिनाकर फिर से सत्ता में लौटने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन बदलाव के संकल्प के साथ जनता के बीच उतरने को तैयार है.
नीतीश कुमार के काम पर जनता फिर भरोसा जताएगी : रामनाथ ठाकुर
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता इस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता फिर एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व और बीते 20 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को देखकर एनडीए उम्मीदवारों को एकजुट होकर वोट देगी.
5 साल तय करेंगे कि अगले 25 साल में राज्य कहां पहुंचेगा : संजय झा
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है और जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर डबल इंजन की सरकार को मौका देना है. बिहार लॉन्चिंग पैड के लिए तैयार है. ये 5 साल तय करेंगे कि आने वाले 25 साल में बिहार कहां पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता और आज पटना में मेट्रो की शुरुआत इसका एक बड़ा उदाहरण है. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने नए बिहार का सपना दिखाया है, जिसे साकार किया जा रहा है.
महागठबंधन पूरी तरह तैयार : अखिलेश सिंह
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन पूरी तरह तैयार है. दावा किया कि राज्य में महागठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है, ताकि गरीब और वंचित वर्ग को भी पूरा वोट देने का अवसर मिल सके.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनता को जो चाहिए, वह NDA सरकार ने दिया है. उन्होंने कहा कि हमने जनता की अपेक्षाओं से दोगुना काम किया है. लेकिन विपक्ष विकास पर चर्चा ही नहीं करना चाहता. वह सिर्फ भ्रम और अफवाह फैलाने की राजनीति में जुटा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment