Search

युवती से दुष्कर्म मामला : सुनील तिवारी की अग्रिम जमानत पर मंगलवार को होगी सुनवाई, टिकी निगाहें

Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी. शुक्रवार को रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अदालत में सुनील तिवारी द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए एजेंसी 7 विशाल श्रीवास्तव की अदालत में हस्तांतरित कर दिया है. जिस पर मंगलवार को सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की गई है. अब सबकी निगाहें मंगलवार को रांची सिविल कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई है. इसे भी पढ़ें - इन्वेस्टर्स">https://lagatar.in/tata-steel-to-announce-at-investors-meet-invest-more-in-jharkhand-this-year-in-mining-and-other-sectors-in-partnership/143640/">इन्वेस्टर्स

मीट में टाटा स्टील की घोषणा, पार्टनरशिप में खनन व अन्य क्षेत्रों में इसी साल करेंगे झारखंड में और निवेश

अदालत ने सुनील तिवारी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है

यौन शोषण और दुष्कर्म के आरोपों से घिरे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पिछली सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी के द्वारा कोर्ट से वारंट प्राप्त कर लिया गया है. अदालत के द्वारा सुनील तिवारी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है . जिसके बाद उनकी मुश्किल है अब बढ़ गई हैं. क्योंकि उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रांची सिविल कोर्ट के अपर आयुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत से सुनील तिवारी के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. सुनील तिवारी के खिलाफ अरगोड़ा थाने  में मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें -त्रिपुरा">https://lagatar.in/tripura-rajya-sabha-mp-jharna-das-said-the-government-forcibly-passed-bills-in-parliament-to-promote-privatization/143619/">त्रिपुरा

की राज्यसभा सांसद झरना दास ने कहा, निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने संसद में जबरन बिल पास कराये

सुनील तिवारी पर युवती ने कई गंभीर आरोप लगाये है 

बता दें कि सुनील तिवारी पर उनके यहां काम करने वाली एक युवती ने दुष्कर्म एवं यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में युवती के द्वारा अरगोड़ा थाने में कांड संख्या 229/ 2021 दर्ज कराया गया है. जिसकी जांच रांची पुलिस कर रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पीड़िता का 164 का बयान भी दर्ज हो चुका है. आये दिन इस प्रकरण में नए मोड़ सामने आ रहे हैं. युवती के परिजनों के द्वारा इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट में हेवियस कोरपस भी दायर की गई है. इतना ही नहीं इस प्रकरण के सामने आने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई तरह की बयानबाजी भी हुई है. इसे भी पढ़ें -शिक्षा">https://lagatar.in/education-minister-jagarnath-mahtos-health-deteriorated-admitted-to-medanta-hospital/143630/">शिक्षा

मंत्री जगरनाथ महतो के बिगड़ी तबियत, मेदांता अस्पताल में भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp