इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-crash-course-for-covid-19-frontline-workers-one-lakh-corona-warriors-will-be-ready/91085/">पीएम
मोदी ने कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्करों के लिए क्रैश कोर्स लॉन्च किया, एक लाख कोरोना वारियर्स होंगे तैयार
कॉलेज में हुई थी दोस्ती
बताया जाता है कि तीन साल पहले पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र की लड़की की दोस्ती कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्रेमी मिथिलेश कुमार से हुई थी. दोनों के बीच अफेयर हुआ और इस दौरान संबंध भी बनते रहे. दो साल पहले जब पीड़िता को गर्भवती होने की जानकारी मिली तो उसने प्रेमी से शादी की बात कही. उसके इनकार करने पर पीड़िता मेदिनीनगर महिला थाने में प्रेमी के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराई. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-found-hanging-from-tree-fear-of-suicide-in-love-affair/90988/">रांची:पेड़ से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
प्रेमी छह महीने जेल में रहा था
बताया जाता है कि जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. छह महीने जेल में रहने के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ. लेकिन बाहर निकलने के बाद प्रेमी ने उसके साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी. परेशान होकर पीड़िता शुक्रवार को फिर विश्रामपुर में एसडीपीओ के पास मामला दर्ज करायी है. फिलहाल पीड़िता अपने बच्चे को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. इसे भी पढ़ें- रांची,">https://lagatar.in/metro-neo-will-run-in-ranchi-jamshedpur-and-dhanbad-800-people-will-travel-together-dedicated-corridor-will-be-built/91052/">रांची,जमशेदपुर और धनबाद में दौड़ेगी मेट्रो नियो, एक साथ 800 लोग करेंगे सफर, बनेगा डेडिकेटेड कॉरीडोर [wpse_comments_template]
Leave a Comment