Search

ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज CrossTower की भारत में हुई एंट्री, लॉन्च किया क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म

LagatarDesk :  अगर आप भी क्रिप्टो मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दुनिया की प्रमुख ट्रेडिंग एंड डिजिटल एसेट इन्वेस्टमेंट फर्म Cross Tower ने बड़ी घोषणा की है. दरअसल Cross Tower ने मंगलवार को भारत में अपना क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.   ताकि Cross Tower  डॉमेस्टिक क्रिप्टो मार्केट में अपना वर्चस्व जमा सके.

भारत को एक हब के रूप में करेगी उपयोग

क्रॉसटावर के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कपिल राठी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने क्रिप्टो-निवेश में एक क्रांति देखी है. भारत के युवा वर्ग ने क्रिप्टोकरेंसी का स्वागत किया है. अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करने के लिए क्रॉसटावर भारत को एक हब के रूप में उपयोग करने की योजना बना रहा है. इसे भी पढ़े : मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-bjp-mlas-raised-anti-government-slogans-in-the-house/">मॉनसून

सत्र : बीजेपी विधायकों ने सदन में लगाये सरकार विरोधी नारे

Binance के नक्शे कदम पर चल रही Cross Tower

क्रॉसटावर ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी ने पहले ही 35 लोगों को काम पर रखा है. 6 से 9 महीने में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाकर 100 किया जायेगा. Cross Tower मार्केट लीडर Binance के नक्शे कदम पर चल रही है. आपको बता दें कि 2019 में Binance भारत में आया था.

पहले 1000 भारतीय ग्राहकों के लिए खास ऑफर

क्रिप्टो एक्सचेंज क्रॉसटावर भारत में यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है. क्रॉसटावर अपने पहले 1000  भारतीय ग्राहकों को अपने पहले ट्रेड पर 500 रुपये तक की अतिरिक्त बिटकॉइन पाने का मौका दिया है. इसे भी पढ़े : छात्रा">https://lagatar.in/hod-dr-kk-akhauri-suspended-for-sending-obscene-messages-to-student-sent-to-jail-philosophy-department-shuts-down/">छात्रा

को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एचओडी डॉ केके अखौरी सस्पेंड, जेल भेजे गए, दर्शनशास्त्र विभाग रहा बंद

एक साल में 6.6 बिलियन डॉलर हुआ मार्केट कैप

ब्लॉकचेन डेटा प्लेटफॉर्म Chainalysis के अनुसार,  भारत का डिजिटल करेंसी मार्केट अप्रैल 2020 में 923 मिलियन डॉलर था. जो मई 2021 में बढ़कर 6.6 बिलियन डॉलर हो गया. हर महीने औसतन इसमें 50 फीसदी से अधिक ग्रोथ देखने को मिल रहा है.

क्रिप्टोकरेंसी अपनाने में भारत 11वें स्थान पर

आपको बता दें कि क्रिप्टो मार्केट में 1.5 करोड़ से अधिक भारतीयों ने निवेश किया है. Chainalysis ने कहा कि 154 देशों में भारत क्रिप्टोकरेंसी अपनाने में 11वें स्थान पर है. क्रॉसटावर अमेरिका और बरमूडा में रेग्युलेटेड क्रिप्टो एक्सचेंज ऑपरेट करता है. यह  81  देशों में अपना सर्विस देता है. इसे भी पढ़े : नेशनल">https://lagatar.in/national-games-scam-rk-anand-gets-anticipatory-bail/">नेशनल

गेम्स घोटाला: आरके आनंद को मिली अग्रिम जमानत, 50 लाख के बेल बॉन्ड पर HC से राहत

CrossTower को 152 ग्लोबल एक्सचेंजों में मिला चौथा स्थान

CrossTower को क्रिप्टोकम्पेयर द्वारा 152 वैश्विक एक्सचेंजों में से चौथा स्थान दिया गया है. यह रैंकिंग एसेट और मार्केट क्वालिटी, डेटा, सिक्योरिटी, केवाईसी, रेग्युलेशन और टीम पर आधारित थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp