Search

GNM छात्रों ने नर्सिंग काउंसिल में की तालाबंदी, रजिस्ट्रार के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना

Ranchi : रांची में झारखंड परिचारिका निबंधन परिषद (जेएनआरसी) के मुख्य प्रशासनिक भवन में बुधवार को जीएनएम सत्र 2023-26 के छात्रों ने तालाबंदी किया. साथ ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. छात्रों का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन ने किया.

 

छात्रों का आरोप था कि नामांकन हुए ढाई वर्ष बीतने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की परीक्षा नहीं कराई गई है, जिससे उनका भविष्य अनिश्चितता में लटक गया है. परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी जेएनआरसी की है. लेकिन लंबे विलंब को लेकर छात्र आक्रोशित थे.

 

सुबह सदर अस्पताल परिसर में जुटने के बाद छात्र साढ़े ग्यारह बजे से परिषद कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. हाथों में मांगों से जुड़ी तख्तियां लिए छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की. पुलिस प्रशासन द्वारा हटाए जाने के प्रयास भी विफल रहे और छात्र परिसर में डटे रहे.

 

करीब तीन घंटे बाद दोपहर ढाई बजे रजिस्ट्रार प्रतिमा लकड़ा स्वयं धरना स्थल पर पहुंचीं और छात्रों से बातचीत की. उन्होंने आश्वस्त किया कि परीक्षा से संबंधित फाइल राज्य सरकार के कैबिनेट में भेजी जा चुकी है और दिसंबर में प्रथम वर्ष की परीक्षा कराने का प्रयास किया जाएगा. 

 

साथ ही तीन-तीन माह के अंतराल पर द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा लेकर सत्र को नियमित करने का भरोसा दिया. रजिस्ट्रार ने यह भी कहा कि विभिन्न सत्रों के लंबित परिणाम दो से चार दिनों में जारी कर दिए जाएंगे.

 

सकारात्मक आश्वासनों के बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुमार रौशन ने धरना समाप्त करने की घोषणा की.  हालांकि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सत्र सुधार को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन दोबारा और अधिक उग्र रूप में किया जाएगा.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp