Lagatar Desk : गोवा अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. थाइलैंड पुलिस ने फुकेट से लूथरा ब्रदर्स सौरभ और गौरव को हिरासत में ले लिया है. भारत सरकार के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई है. दोनों अग्निकांड के बाद थाइलैंड भाग गए थे. अब गोवा पुलिस जल्द थाइलैंड जाएगी और बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के दोनों मालिकों को हिरासत में लेगी.
को-ओनर को दिल्ली से गोवा लाया गया
दूसरी तरफ नाइट क्लब के 'को-ओनर' अजय गुप्ता को पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड दिल्ली से गोवा लाया गया है. अजय गुप्ता क्लब के साइलेंट पार्टनर और इन्वेस्टर हैं. गोवा पुलिस बुधवार रात 9.45 बजे गुप्ता के साथ मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोपा पहुंची. उसे आगे की जांच के लिए अंजुना पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
STORY | Nightclub fire tragedy: 'Co-owner' Ajay Gupta brought to Goa from Delhi
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
Ajay Gupta, who claimed to be a silent partner and investor in the fire-ravaged 'Birch by Romeo Lane' nightclub, has been brought to Goa from Delhi on a transit remand for questioning.
READ:… pic.twitter.com/RVtzCeYZUU
गोवा अग्निकांड में 25 लोगों की गई जान
बता दें कि बीते 7 दिसंबर की राच 12 बजे गोवा के अरपोरा नाइट क्लब में अचानक आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में झारखंड के रांची के तीन लोगों की भी मौत हुई थी. तीनों नाइट क्लब में कुक का काम करते थे.
स्थानीय लोगों के अनुसार, क्लब में फायर सेफ्टी मानकों की अनदेखी की गई थी. इस मामले में गोवा पुलिस ने मौके से अरपोरा नाइट क्लब के जनरल मैनेजर और 3 स्टाफ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
गोवा सरकार के तत्कालीन सरपंच समेत तीन सीनियर अधिकारियों को 2023 में नाइट क्लब के लिए ट्रेड लाइसेंस जारी करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. साथ ही तत्कालीन सरपंच को हिरासत में लिया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment