Lagatar Desk : गोवा अग्निकांड के आरोपियों लूथरा ब्रदर्स को थाइलैंड से भारत लाया गया. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर पुलिस ने सौरभ और गौरव को गिरफ्तार कर लिया. एयरपोर्ट पर औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों भाईयों को गोवा पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया. अब गोवा पुलिस दोनों भाईयों को अपने साथ ले जाएगी. इससे पहले भारत सरकार के अनुरोध पर थाइलैंड पुलिस ने 11 दिसंबर को फुकेट से बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के दोनों मालिकों को हिरासत में लिया था. दोनों अग्निकांड के बाद थाइलैंड भाग गए थे.
गोवा के अरपोरा में 'बिर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के मालिक, जहां आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी, गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को दिल्ली लाया गया। pic.twitter.com/gUePrtwIYG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2025
गोवा अग्निकांड में 25 लोगों की गई जान
बता दें कि बीते 7 दिसंबर की राच 12 बजे गोवा के अरपोरा नाइट क्लब में अचानक आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में झारखंड के रांची के तीन लोगों की भी मौत हुई थी. तीनों नाइट क्लब में कुक का काम करते थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, क्लब में फायर सेफ्टी मानकों की अनदेखी की गई थी. इस मामले में गोवा पुलिस ने मौके से अरपोरा नाइट क्लब के जनरल मैनेजर और 3 स्टाफ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment