Panaji : गोवा में भाजपा की अगुवाई वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) को एक और बड़ा झटका लगने की खबर है. बता दें कि गोवा में भाजपा की सहयोगी पार्टी रही गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) ने एनडीए को छोड़ने का फैसला किया है.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी का एनडीए का साथ छोड़ने का फैसला ऐसे समय पर आया है जब राज्य में चुनाव नजदीक आने लगे हैं. अगले साल 2022 में यहां चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार भाजपा के लिए यहां मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
GFP के नेताओं ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाये
जानकारी के अनुसार GFP के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने NDA के चेयरमैन और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अलग होने की बात कही है. जानकारों के अनुसार 2019 से ही दोनों दलों के बीच दरारें पड़नी शुरू हो गयी थी. उस समय GFP के नेताओं ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाये थे.
विजय सरदेसाई के अनुसार प्रमोद सावंत की अगुवाई वाली सरकार के फैसले एंटी गोवा नीतियों के तहत आते हैं. यह गोवा की जनता के साथ धोखा है. सरदेसाई ने भाजपा सरकार पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है. सरदेसाई ने कहा कि भाजपा सरकार अब भ्रष्टाचार में घिर गयी है. पार्टी में यहां ईमानदारी बिल्कुल नहीं रह गयी है.