Search

गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट केस में कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार किया, बाथरूम से ड्रग्स बरामद

Panaji : टिक टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के मामले में गोवा पुलिस द्वारा गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिये जाने की खबर आयी है. पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है. जान लें कि पुलिस अब तक 4 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर चुकी है. सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर पुलिस कस्टडी में हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान पाये गये थे. इसे भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/justice-uu-lalit-became-the-49th-cji-of-the-country-president-daupadi-murmu-administered-the-oath-of-office/">जस्टिस

यूयू ललित देश के 49वें CJI बने, राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई, परिवार 102 सालों से वकालत के पेशे में है

पुलिस को शक है MDMA ड्रग सोनाली को दिया जा रहा था

पूर्व में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को अरेस्ट कर लिया था. जानकारी के अनुसार सुधीर सांगवान और सुखविंदर फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे. बताया गया है कि गोवा पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें सुधीर बोटल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन सोनाली फोगाट बार-बार उसे रोक रही हैं, वो पदार्थ पीना नहीं जाह रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को शक है MDMA ड्रग सोनाली को दिया जा रहा था. इस बात की पुष्टि के लिए केमिकल जांच करवाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : मुनव्वर">https://lagatar.in/munavwar-farooquis-delhi-show-canceled-vishwa-hindu-parishad-wrote-a-letter-to-the-police-commissioner/">मुनव्वर

फारूकी का दिल्ली शो कैंसिल, विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस कमिश्नर को लिखा था पत्र

सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया

बता दें कि आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा था कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गय. और हमने आरोपियों से पूछताछ की, तो हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था. आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, उसके बाद फोगाट की हालत खराब हो गयी. कहा कि सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 सोनाली को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था

सोनाली के भाई ने कहा था सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साज़िश के जाल में फंसाया था. सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज़ मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था. जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे. यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज भी मिला देते थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp