पूजा सिंघल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/political-storm-jharkhand-lifted-from-ranchi-has-focused-on-santhal-pargana/">रांची
से उठा झारखंड का सियासी तूफान संथाल परगना पर केंद्रित हो गया है!
कोर्ट मैरिज के लिए हिनू रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर लगा रहे
सिल्ली की रहने वाले काली पोदो महतो और चान्हो के रहने वाले पंचम उरांव की है. ये दोनों पिछले तीन दिनों से शादी के निबंधन के लिए हिनू रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. सिल्ली प्रखंड की दूरी रजिस्ट्री कार्यालय से क़रीब 50 किलोमीटर है. काली पोदो महतो और उनका पूरा परिवार शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने रजिस्ट्री कार्यालय आ रहे हैं, लेकिन उनके विवाह का निबंधन नहीं हो रहा है. यही परेशानी चान्हों प्रखंड के पंचम उरांव की भी है. लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. बता दें कि रांची के कचहरी, हिनू और कांके स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में अब शादी का रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया जा चुका है. ताकि आम लोगों को राहत मिले. पहले सिर्फ रांची के कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में ही शादी का निबंधन की सुविधा थी. इसे भी पढ़ें - क्रिप्टो">https://lagatar.in/earthquake-in-crypto-market-other-currencies-including-bitcoin-on-red-mark-avalanche-fell-13-percent/">क्रिप्टोमार्केट में भूचाल, Bitcoin समेत अन्य करेंसी लाल निशान पर, Avalanche 13 फीसदी लुढ़का
ग्रामीण इलाकों के लोगों का शादी का रजिस्ट्रेशन किये जाने का निर्देश था
हिनू के ग्रामीण निबंधन कार्यालय में रांची के ग्रामीण इलाकों के लोगों का शादी का रजिस्ट्रेशन किये जाने का निर्देश था. हिनू स्थित रुरल कार्यालय में उस क्षेत्र के लोगों से जुड़े रजिस्टर्ड मैरेज का कार्य निष्पादित किया जाना था. जिस क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री उक्त कार्यालय में होती है. मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में कांके क्षेत्र के लोगों के मैरेज रजिस्ट्री का कार्य संपन्न किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - LIC">https://lagatar.in/lic-ipo-investors-will-be-able-to-invest-money-on-saturday-sunday-too-nse-issued-notification/">LICIPO : इन्वेस्टर्स शनिवार-रविवार को भी लगा सकेंगे पैसा, एनएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment