अग्रेसन भवन में श्रीमद् भागवत कथा पांचवें दिन भी जारी
Ranchi : अग्रेसन भवन में श्रीमद् भागवत कथा पांचवें दिन भी जारी है. यह कार्यक्रम मारवाड़ी महिला मंच द्वारा किया है. कथा व्यास गुरु मां चैतन्य मीरा है, जो श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया. इस दौरान श्रद्धालुओ को पूतना वध की कथा सुनाया, कहा प्रभु श्रीकृष्ण ने मातृत्व सुख देने वाली पूतना को भी अपने चरणों में स्थान दिया. जो भी क्षण भर भी भगवान को अपना मान लेता है, प्रभु उसका साथ कभी नहीं छोड़ते.
गोवर्धन लीला और इंद्र का मान मर्दन
कथा में गुरु मां ने बताया कि कैसे श्रीकृष्ण ने इंद्र का मान मर्दन कर ब्रजवासियों को गिरिराज पर्वत की पूजा का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि गिरिराज पर्वत, यमुना महारानी और तुलसी मैया कलयुग में साक्षात देवता हैं, जिनकी पूजा से सभी विकारों का नाश होता है.
गिरिराज जी की झांकी और छप्पन भोग
कार्यक्रम में भक्तों ने गिरिराज जी की सुंदर झांकी के दर्शन किए. छप्पन भोग अर्पित किए गए और गिरिराज धरण, हूं तेरी शरण जैसे भजनों से श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए. कथा के दौरान समिति की बहनों ने नेत्रदान, अंगदान व त्वचा दान से जुड़ी जानकारी वाले पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.
महिलाओं का रहा महत्वपूर्ण योगदान
रूपा अग्रवाल, अनसूया नेवटिया, अलका सरावगी, मधु सर्राफ, उर्मिला पाड़िया, नैना मोर, प्रीती बंका, मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेखा, बीना बूबना, प्रीती पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, मीरा टिंबरेवाल, करुणाअग्रवाल, सीमा टॉटीया, प्रीती अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रेनू राजगढ़िया, पूनम टेकरीवाल, रेखा अग्रवाल छाया अग्रवाल समेत अन्य शामिल थे.
Leave a Comment