: 30 हज़ार छोटे ब्रांड रिटेल व्यापार में देश की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं – सुरेश सोंथालिया
2 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त है
विभाग के बड़ा बाबू ने बताया कि यदि विभाग के द्वारा 2 गाड़ियां हमें मिल जाये तो हम लोग अपने कर्तव्य को बखूबी निभा पाएंगे. अभी चतरा जिले से एक अग्निशमन वाहन मिली है जो खुद बीमार है जिसे किसी प्रकार ठीक करा कर आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. वहीं कोडरमा अग्निशमन विभाग के पास अपनी तीन गाड़ियां हैं जिसमें से दो दुर्घटनाग्रस्त है. और जो एक गाड़ी है वह भी बिहार और झारखंड के बंटवारे के पहले की है. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-not-five-40-lakh-people-died-due-to-corona-said-modi-is-lying/">राहुलगांधी ने कहा, कोरोना से पांच नहीं, 40 लाख लोगों की मौत हुई, कहा- मोदी झूठ बोल रहे हैं
कर्मचारियों को दाद देनी होगी
ऐसे में कोडरमा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को दाद देनी होगी कि वह सूचना मिलने पर अपने इन जर्जर वाहनों से दूसरों की सुरक्षा करने की पूरी जद्दोजहद करते हैं और कामयाब होने की कोशिश करते हैं. वहीं कई जगह आग लगने की सूचना मिलने पर यह उन्हें प्राथमिकता देते हैं. अगर विभाग को गाड़ी मिल जाये तो आग पर काबू पाना और भी आसान हो जायेगा. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cyclist-student-dies-after-being-hit-by-container-driver-absconding/">गिरिडीह: कंटेनर की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की मौत, चालक फरार [wpse_comments_template]

Leave a Comment