जिले के सभी 1178 बूथ तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित
Godda : गोड्डा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी 1178 मतदान केन्द्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया है. डीसी ने बताया कि नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. मतदान केन्द्र परिसर में सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, जर्दा आदि के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. सभी बूथों पर इससे संबंधित साइनबोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है. नियम का पालन कराने के लिए सभी बूथों के पीठासीन पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है.लोबिन हेंब्रम के पुत्र ने रैली निकाल पिता के लिए मांगा वोट
alt="" width="272" height="181" /> Lalmatia (Godda) : राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम के समर्थन में मंगलवार को उनके पुत्र अजय हेंब्रम के नेतृत्व मे रैली निकाली गई. रैली ललमटिया मिशन चौक से शुरू होकर सिदो-कान्हू चौक डकैता होकर बाजार का भ्रमण करते हुए ललमटिया पहुंची. अजय हेंब्रम ने जगह-जगह रुककर लोगों से पिता के लिए वोट मांगा. मौके पर रोबिन तुरी, सोनालाल मरांडी, टिंकू भगत, मुजफ्फर अंसारी, सद्दाम अंसारी, मनोज यादव, असलम अंसारी, कादिर अंसारी, रोहित कुमार, बबलू मरांडी, सद्दाम अंसारी, मोतीलाल सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-ji-does-not-see-a-mountain-of-corruption-bigger-than-the-himalayas-he-has-done-himself-supriyo/">मोदी
जी को खुद का किया हिमालय से बड़ा भ्रष्टाचार का पहाड़ नहीं दिख रहा : सुप्रियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment