Godda: जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में लोगों ने मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय पप्पू अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक का शव खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बीते दिन स्थानीय चौकीदार ने थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों ने आरोपी पप्पू अंसारी को मवेशी चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने कथित रूप से उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान घटनास्थल से मृतक के चप्पल, खून से लथपथ डंडा, जला हुआ मोबाइल फोन बरामद किया.
पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. पथरगामा और मुफस्सिल थाना में उसके खिलाफ मवेशी चोरी सहित चोरी के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment