Godda : जिले के महागामा थाना क्षेत्र स्थित बागजोरी में एक लापता महिला का शव बरामद हुआ है. शव महिला के घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद किया गया है. महिला की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है, जो 5 नवंबर की शाम पति से हुए झगड़े के बाद से लापता थी.
पति से झगड़े के बाद से लापता थी काजल
काजल के पति मिथुन भगत ने पुलिस को बताया कि 5 नवंबर की शाम करीब 6 बजे उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. वह अपनी मां को महागामा छोड़कर किराना स्टोर का सामान लेने गए थे और लौटने में देर हो गई थी, जिस पर पत्नी काजल ने सवाल उठाया था.
मिथुन के अनुसार, झगड़े के बाद शाम 6:30 बजे से काजल लापता हो गई थी. उन्होंने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की और मायके (भागलपुर के नाथनगर) में भी फोन कर जानकारी ली, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. उन्होंने यह भी बताया कि काजल पहले भी कई बार झगड़ा करके मायके चली गई थी.
शुक्रवार सुबह कुएं में मिला शव
शुक्रवार की सुबह अचानक घर के पीछे वाले कुएं में काजल का शव देखा गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल महागामा पुलिस को इसकी सूचना दी.सूचना मिलते ही महागामा थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल और एएसआई रोमा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
2023 में हुई थी शादी, एक साल का है बच्चा
मिथुन भगत ने बताया कि काजल भागलपुर के नाथनगर की रहने वाली थी और उनकी शादी 2023 में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. दंपती का एक साल का एक छोटा बच्चा भी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. काजल की मौत कैसे हुई, उसने आत्महत्या की या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, इसका पता पुलिस लगा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment